Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या चौपाल में छाया रहा कोटेदार की घटतौली का मुद्दा

चौपाल में छाया रहा कोटेदार की घटतौली का मुद्दा

175

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव

विधायक ने रेछ में ग्राम चौपाल लगाकर जनता की सुनी समस्याएं।चौपाल में छाया रहा कोटेदार की घटतौली का मुद्दा।

अयोध्या/भेलसर। विधानसभा क्षेत्र रूदौली के रेछ गाँव में आयोजित विधायक रामचंद्र यादव की जन चौपाल में राशन वितरण में अनियमतता का मामला छाया रहा।एक दर्जन से अधिक राशन कार्ड धारकों ने विधायक के सामने कोटेदार पर घटतौली का आरोप लगाया।विधायक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मौके पर मौजूद एसडीएम को जांच कराकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।विधायक ने कहा कि अगर शिकायते सही पाई गई और घटतौली की पुष्टि होती है तो कोटेदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जाए।एसडीएम स्वप्निल यादव ने पूर्ति निरीक्षक को जांचकर कार्रवाई के निर्देश दिए है।जन चौपाल में आई शिकायतों का निस्तारण किया गया।विधायक ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों व आशा बहुओं सहित बूथ अध्यक्षों को सम्मानित किया।इस मौके पर महंत सुग्रीव दास,भाजपा नेता रविकांत तिवारी,तेज तिवारी,विकास दास,भगवान दास,दीपक दुबे,भास्कर दास,राजेश यादव,कृष्ण कुमार मिश्र,राम प्रकाश मिश्र,झब्बू,संतोष,नन्द किशोर मिश्र,कमलेश,मुकेश,संजय,अविनाश यादव,अमर यादव,प्रहलाद यादव,सुभाष,राजेश दास मौजूद रहे।