Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश वैवाहिक विवादों से न हो परेशान-नीरज त्रिपाठी

वैवाहिक विवादों से न हो परेशान-नीरज त्रिपाठी

210

वैवाहिक विवादों से न हो परेशान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से करायें सरल समाधान

प्रतापगढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संचिव नीरज कुमार त्रिपाठी ने कहा है कि वैवाहिक विवादों से परेशान होने की जरूरत नही है, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सरल समाधान कराया जा सकता है। वैवाहिक मामलों के सरल समाधान के लिये सन्धि के आधार पर विवादों को निपटाने के लिये विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि वैवाहिक मामलों में हो रहे विवादों से घबराने की जरूरत नही है। पति पत्नी के बीच विभिन्न कारणों से हुये विवाद का निस्तारण कराने के लिये पति पत्नी अथवा नजदीकी रिश्तेदार दीवानी न्यायालय में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के कार्यालय में प्रार्थना पत्र दें सकते है।

उन्होने बताया है कि प्रार्थना पत्र विवाद का संक्षिप्त विवरण, प्रार्थना पत्र देने वाले के नाम के साथ ही विपक्षी का नाम, पता, फोन नम्बर के साथ ही फोटोग्राफ और पहचान पत्र देना होगा। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद विपक्षी को प्राधिकरण की ओर से नोटिस देकर बुलाया जायेगा। सचिव ने बताया है कि विशेष लोक अदालत के माध्यम से विशेषज्ञ दोनो पक्षों को सुनकर समझौता करवायेगें। आपसी सहमति के आधार पर समझौता होने के बाद लोक अदालत अपना निर्णय देगा। लोक अदालत में हुये समाझौते के बाद किसी अन्य न्यायालय में चुनौती नही दी जा सकती। लोक अदालत का फैसला ही सर्वमान्य और अन्तिम फैसला होगा। सचिव ने बताया है कि लोक अदालत से जहां एक ओर न्यायालयों में चल रहे वादों में कमी आयेगी वही दूसरी ओर समझौते के आधार पर वैवाहिक विवादों का समाधान हो सकेगा। सचिव ने बताया है कि जनसामान्य अधिक जानकारी के लिये टोल फ्री नम्बर 18004190234 अथवा 15100 पर सम्पर्क कर सकते है।