2022 में जय श्री राम के होंगे जयघोष-ब्रजेश पाठक

285
हिमांशु दुबे

 भारतीय जनता पार्टी जन विश्वास यात्रा जन-जन के विश्वास और आशीर्वाद को लेकर फिर एक बार भाजपा सरकार बनाने का जनादेश लेने के लिए जनपद कन्नौज के तिर्वा विधानसभा क्षेत्र में पहुंची। यात्रा का जगह-जगह हजारों की संख्या में जनसैलाब ने स्वागत किया। पाल चौराहा पर उमडें़ जनसैलाब ने जय श्री राम के जयघोष के साथ यात्रा का स्वागत किया।प्रदेश सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री व सांसद सुब्रत पाठक, सांसद आर.के.पटेल ने जन अभिवादन करते हुए वही यात्रा का संचालन जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने किया वही जब यात्रा तिर्वा विधान सभा में पहुंची तो तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत ने यात्रा की कमान संभाली।


मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा समाजवादी सरकार में गुंडे माफिया फल-फूल रहे थे। सपा का विकास केवल क्षेत्रवाद, वंशवाद, जातिवाद परिवारवाद तक ही सीमित था। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के संकल्प पर काम करते हुए गांव गरीब, किसान, जवान, नौजवान के लिए काम करते हुए प्रदेश को विकास की नई दिशा की तरफ मोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा इस समाजवादी सरकार में एक ही नारा था की खाली प्लाट हमारा है। सपा ने गरीबों के खाली प्लाट पर कब्जे किये। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता देवतुल्य है, हमारे कार्यकर्ता ने एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी पुनः उत्तर प्रदेश में 300 प्लस सीटें जीत कर नया इतिहास बनाएगी।उन्होंने कहा कि सपा सरकार में कारसेवकों पर एक सम्प्रदाय को खुश करने की नियत से सरेआम गोलियां चलवाई गयी थी जबकि भाजपा सरकार में भव्य राम मंदिर निर्माण हो रहा है, काशी विश्वनाथ के मंदिर का जीर्णाेद्धार हो रहा है। राम सर्किट बन रहा है,बौद्ध सर्किट बन रहा है, जैन सर्किट बन रहा है। 


सांसद सुब्रत पाठक ने जनसभा में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का जिक्र कर उपस्थित मातृ शक्ति से कहा कि अब बेटी के जन्म पर दुखी होने की व चिंता करने की जरूरत नहीं है। जन्म से लेकर पूरी पढ़ाई और फिर बेटी के विवाह की चिंता योगी जी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में हमारी माताओं-बहनों का घर से निकलना दुश्वर था, उनको डर था कि कहीं कोई गुंडा उनके साथ गलत हरकत ना कर दे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गुंडे माफिया या तो प्रदेश छोड़कर भाग गए या तो इस दुनिया से चले गए आज हमारी माताएं बहने किसी भी समय बेफिक्र होकर बिना भय के कहीं भी जा सकती हैं यह केवल योगी सरकार में ही संभव हुआ है ।यात्रा प्रभारी बाबूराम निषाद ने कहा कि वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के माध्यम से नौजवानों को रोजगार देने का काम किया है। वही उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम किया है आज उत्तर प्रदेश में चारों तरफ विकास की गंगा वह रही है।


सांसद आर0 के0 पटेल ने कहा योगी सरकार में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तीव्रता से जारी है एवं अभी हाल ही में पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जनता को समर्पित किया है। जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत ने भी जनसभा को संबोधित किया। यात्रा में जिले के प्रभारी मुखलाल पाल, कन्नौज विधानसभा प्रभारी भूदेव राजपूत, कानपुर बुंदेलखंड से क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, उदयन पालीवाल जी वीर सिंह भदोरिया जिला महामंत्री रामवीर कठेरिया जी जिला महामंत्री शैलेंद्र द्विवेदी जी जिला महामंत्री सौरभ कटियार जी जिला महामंत्री हरि बकस  सिंह  आईटी सेल प्रमुख अभिषेक पांडे, जिला मीडिया प्रभारी शरद मिश्रा, तिवा चेयरमैन प्रतिनिधि विनोद गुप्ता ओमी चतुर्वेदी मोनू दुबे समर तोमर पंकज राजपूत आकाश गुप्ता विनोद गुप्ता पुष्पेंद्र शास्त्री मंजेश पाल अभिजीत सैनी शिल्पी भारती संजू ठाकुर रामस्वरूप चतुर्वेदी श्यामा प्रसाद दुबे मिथिलेश बाथम हिमांशु चतुर्वेदी श्यामू राजपूत घनश्याम राजपूत रामजीवन राजपूत अजय वर्मा अशोक सिंह सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।