Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश डबल इंजन की सरकार से विकास कार्याें में तेजी-प्रधानमंत्री

डबल इंजन की सरकार से विकास कार्याें में तेजी-प्रधानमंत्री

195

वर्ष 2014 के पहले देश 05 शहरों में मेट्रो रेल की सुविधा, आज अकेले उ0प्र0 के 05 शहरों में मेट्रो चल रही। देश के 27 शहरों में काम चल रहा । उ0प्र0 में पहले सरकार चलाने वालों ने समय की गति नहीं समझी,आज की डबल इंजन की सरकार उस समय के हुए नुकसान की भरपाई करने में जुटी है, डबल स्पीड के साथ कार्य कर रही । अवैध हथियारों के लिए कभी बदनाम रहा उ0प्र0 वर्तमानमें देश की सुरक्षा के लिए डिफेंस कॉरिडोर बना रहा । डबल इंजन की सरकार काम पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर देती है,कानपुर मेट्रो रेल, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे सहित अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास तथा शुभारम्भ डबल इंजन की सरकार ने किया । उ0प्र0 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद विकास कार्याें में तेजी आयी । वर्ष 2017 के पहले के 10 वर्ष में उ0प्र0 में शहरी गरीबों के लिए मात्र 2.5 लाख पक्के मकान बन पाए, बीते 4.5 वर्ष में उ0प्र0 सरकारने शहरी गरीबों को 17 लाख से ज्यादा आवास स्वीकृत किये । उ0प्र0 के रेहड़ी, पटरी, ठेले आदि पर कारोबार करने वाले 07 लाख लोगों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत 700 करोड़ रु0 दिया जा चुका । वर्ष 2014 तक देश में 14 करोड़ एल0पी0जी0 गैस कनेक्शन दिये गये थे, अब यह बढ़कर 30 करोड़ से अधिक, अकेले उ0प्र0 में लगभग 1.6 करोड़ नये एल0पी0जी0 कनेक्शन दिये गये । मुख्यमंत्री कानून-व्यवस्था का राज वापस लाए, अपराधी जमानत खुद रद्द कराकर जेल जा रहे, अब उ0प्र0 में निवेश बढ़ रहा । डबल इंजन की सरकार उ0प्र0 में औद्योगिक क्लस्टर को बढ़ा रही, कानपुर में मेगा लेदर क्लस्टर को मंजूरी, यहां के युवाओं का कौशल विकास के लिए फजलगंज में टेक्नोलॉजी सेन्टर की स्थापना । उ0प्र0 के लोग प्रदेश का विकास करने वाले, प्रदेश को नई ऊंचाई तक पहुंचाने वाले के साथ प्रधानमंत्री आज माँ गंगा के तट पर स्थित कानपुर नगर को दोहरा उपहार, मेट्रो रेल तथा बीना-पनकी मल्टी प्रोडक्ट पाइप लाइन प्रदान करने के लिए आए ।


प्रधानमंत्री ने आज जनपद कानपुर नगर के निरालानगर स्थित रेलवे मैदान  में  11,000 करोड़ रुपये लागत की कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम सेक्शन का शुभारम्भ शिलापट्ट का अनावरण कर किया। उन्होंने हरी झण्डी दिखाकर कानपुर मेट्रो रेल को रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने बीना-पनकी मल्टी प्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना को राष्ट्र को समर्पित भी किया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने प्रधानमंत्री ने सबसे पहले कानपुर नगर जनपद के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी का स्वागत अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह के रूप में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का मॉडल भेंटकर किया। कार्यक्रम के दौरान कानपुर मेट्रो रेल परियोजना तथा बीना-पनकी मल्टी प्रोडक्ट पाइपलाइन पर केन्द्रित फिल्में भी प्रदर्शित की गयीं। इससे पूर्व, प्रधानमंत्री जी ने आई0आई0टी0 मेट्रो रेल स्टेशन पर कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के सम्बन्ध में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। वे कानपुर मेट्रो रेल से यात्रा करने वाले पहले यात्री बने। उन्होंने कानपुर मेट्रो रेल से आई0आई0टी0 मेट्रो स्टेशन से गीतानगर मेट्रो स्टेशन तक यात्रा की।


आज उत्तर प्रदेश के विकास में एक और अध्याय जुड़ रहा है। उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना का शुभारम्भ हो रहा है। साथ ही, बीना रिफाइनरी से कानपुर जुड़ गया है। इससे कानपुर के साथ ही उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों में पेट्रोलियम पदार्थ आसानी से सुलभ होंगे। उन्होंने कहा कि कानपुर वासियों के पहली बार मेट्रो रेल में सफर के उमंग व उत्साह से परिचित होने के लिए उन्होंने कानपुर मेट्रो रेल में सफर किया। यह उनके लिए यादगार रहा।प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में ऋषि-मुनियों की तपस्थली, स्वतंत्रता सेनानियांे, क्रांतिवीरों की प्रेरणा स्थली, आजाद भारत के औद्योगिक सामर्थ्य को ऊर्जा देने वाले कानपुर को नमन करते हुए कहा कि कानपुर ने पं0 दीन दयाल उपाध्याय, सुन्दर सिंह भण्डारी,श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी जैसे विज़नरी नेतृत्व को गढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। कानपुर के लोगों के मिजाज, कनपुरिया अन्दाज, उनकी हाज़िर जवाबी की तुलना नहीं की जा सकती।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी आज माँ गंगा के तट पर स्थित कानपुर नगर को दोहरा उपहार, कानपुर में यातायात की अत्याधुनिक सुविधा मेट्रो रेल तथा बीना-पनकी मल्टी प्रोडक्ट पाइप लाइन प्रदान करने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि माँ गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए ‘नमामि गंगे’ परियोजना का सबसे क्रिटिकल प्वाइंट कानपुर का सीसामऊ नाला था। 02 वर्ष पूर्व ‘नमामि गंगे’ परियोजना के माध्यम से प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शिता से इस क्रिटिकल प्वाइंट को निर्मलता की ओर अग्रसर करके कानपुर व सनातन धर्म के गौरव को पुनर्स्थापित करने का कार्य सम्पन्न हुआ।  कानपुर कभी प्रदेश व देश का प्रमुख औद्योगिक नगर माना जाता था। स्वार्थ की राजनीति ने इसके औद्योगिक स्वरूप को नष्ट कर दिया। यहां औद्योगिक गतिविधियां बन्द हो गयीं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दीवारों से निकलने वाली नोट की गड्डियां दर्शा रही हैं कि प्रदेश के विकास का पैसा किन लोगों के पास पहुंच जाता था।कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का कार्य 12 नवम्बर, 2019 को प्रारम्भ किया गया था। इसे 02 वर्ष 02 माह में पूरा होना था। लेकिन इसके भौतिक कार्य को 02 वर्ष से भी 02 दिन पहले 10 नवम्बर, 2021 को पूर्ण कर लिया गया। आवश्यक क्लीयरेंस में लगे समय के बाद आज प्रधानमंत्री जी द्वारा इसका शुभारम्भ हो रहा है। कानपुर मेट्रो रेल के प्रारम्भ हो जाने के साथ ही उत्तर प्रदेश सर्वाधिक मेट्रो रेल वाला राज्य बन गया है। यहां 05 शहरों में मेट्रो रेल सेवा संचालित है।

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का 09 किलोमीटर लम्बा प्राथमिक सेक्शन ऑपरेशनल होने जा रहा, यह कार्य 02 साल में पूर्ण कर लिया गया, जो उ0प्र0 के मुख्यमंत्री के विकास के कार्याें का उदाहरण: केन्द्रीय आवास, नगर विकास एवं पेट्रोलियम मंत्री


केन्द्रीय आवास, नगर विकास एवं पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि माँ गंगा की कृपा से आज दो बड़ी परियोजनाएं, कानपुर मेट्रो रेल तथा बीना-पनकी मल्टी प्रोडक्ट पाइप लाइन राष्ट्र को समर्पित की जा रही हैं। इन परियोजनाओं में कानपुर के इण्डस्ट्रियल सेक्टर के खोए गौरव को पुनर्स्थापित करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि 11,000 करोड़ रुपये लागत, 37 किलोमीटर लम्बाई की कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का 09 किलोमीटर लम्बा प्राथमिक सेक्शन ऑपरेशनल होने जा रहा है। यह कार्य 02 साल में पूर्ण कर लिया गया, जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के विकास के कार्याें का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानपुर 5वां शहर है, जहां मेट्रो रेल का संचालन प्रारम्भ हो रहा है। 03 अन्य नगरों में मेट्रो रेल परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि 356 किलोमीटर लम्बाई की बीना-पनकी मल्टी प्रोडक्ट पाइप लाइन की लागत 1,524 करोड़ रुपये है।  इस अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह (धुन्नी सिंह), कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री अजीत पाल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।