अब्दुल जब्बार एडवोकेट
अपात्रों को दिए गए आवासीय पट्टे की नाप व निर्माण कार्य रुकवाने की मांग उपजिलाधिकारी से ।
अयोध्या/भेलसर। तहसील रुदौली के एक गांव में अपात्रों को दिए गए पट्टे की नाप करनें व निर्माण कार्य रोकने की मांग गांव के ही एक व्यक्ति ने उप जिलाधिकारी रुदौली से की है।ग्राम पूरे टीका मजरे नेवरा निवासी सुभाष चंद पुत्र सीताराम ने शिकायती पत्र के माध्यम से कहां है कि गाटा संख्या 890 मि0,651मि0,1529मि0,1531मि0 व 738मि0 व 568 मि0 जो बंजर,उसर व नवीन परती के खाते में दर्ज है।प्रधान द्वारा उक्त भूमि को अपात्र व्यक्तियों के पक्ष में आवासीय पट्टा आवंटन के लिए प्रस्तावित करके पट्टा करवा दिया गया है।जिससे गांव के पात्र व्यक्ति आवासीय पट्टा पाने से वंचित रह गए हैं।अपात्रों को दिये गए पट्टे को निरस्त करने हेतु पट्टा कैंसिलेशन का वाद जिलाधिकारी के न्यायालय पर विचाराधीन है।शिकायतकर्ता ने शिकायतीपत्र में लिखा है कि लेखपाल मौके पर नाप कर कब्जा दिला कर अपात्रों के पट्टे की भूमि पर निर्माण करवाना चाहते हैं।जिससे मौके की नौवियत बदल जाएगी।शिकायतकर्ता ने दौरान मुकदमा उपरोक्त भूमि की नाप व निर्माण करने पर रोक लगाने की मांग की है।एसडीएम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है राजस्व निरीक्षक को प्रकरण की जांच व आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।