बाढ़ प्रभावित गांवों के 350 परिवारों को बितरित की गई राहत सामग्री

246

अयोध्या, भेलसर उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन सिंह व विधायक पुत्र आलोक चन्द्र यादव की उपस्थिति में रुदौली तहसील क्षेत्र में रौनाही तटबंध के बाहर बसे गांवों उधरौरा,सण्ड़री,पसइया,नैपुरा के 350 परिवारों को बाढ़ राहत सामग्री  वितरित की गई।इस मौके पर आलोक चन्द्र यादव ने  बाढ़ राहत सामग्री बितरण चयन सूची से बाहर जमदरा गांव के पात्र परिवारों का चयन कराकर उन्हें शीघ्र राहत सामग्री वितरित करने के लिए उपजिलाधिकारी से वार्ता की।

उपजिलाधिकारी ने कहा कि जमदरा गांव के पात्र परिवारों के साथ साथ अन्य गांवों के वंचित परिवारों की सूची बनवाकर शीघ्र राहत सामग्री वितरित कराई जाएगी।इस मौके पर उधरौरा प्राथमिक विद्यालय में कानूनगो विश्वनाथ सिंह,हल्का लेखपाल,चौकी शुजागंज के एसआई सुनील कुमार,एसआई दीपक कुमार यादव,अभिषेक यादव आदि मौजूद रहे।