सपा का झंडा अभियान ही विजय अभियान होगा-सुभाष यादव

275

सपा द्वारा झंडा लगाओ सरकार बनाओ कार्यक्रम के तहत सुभाष यादव के नेतृत्व में झंडा लगाओ कार्यक्रम के अभियान को तहत बख्शी तालाब अस्ती मोड पहाड़पुर चौराहा कुम्भरावा चौराहा करीम नगर चौराहे पर झंडा लगाने का काम किया गया । सरकार की मंशा के अनुरूप झंडा अभियान ही विजय अभियान साबित होगा,सपा कार्यकर्ता और नेता झंडा अभियान को लेकर कमर कस चुके हैं ।

सुभाष यादव ने गांव में झंडा लगाकर लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियों के प्रति जागरूक करने का काम किया।उन्होंने गोष्ठी करके लोगों को समाजवादी पार्टी को वोट देने का संकल्प दिलाया।उन्होंने कहा कि गरीब पिछड़े और किसानों का विकास सपा के साथ ही है । बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा किसानों गरीबों को लूटने का काम कर रही है । जहां महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है वहीं बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से लोगों में आक्रोश व्याप्त है ।