तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार

127

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व दरवेश खान

भेलसर(अयोध्या)- मवई पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया है।प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक अशोक कुमार व सिपाही जितेंद्र राय तथा मनोज कुमार यादव के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे जब नेवरा पुलिया के पास पहुंचे तो एक युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा इस पर उपनिरीक्षक ने दोनों सिपाहियों के साथ घेर कर उसे पकड़ लिया।पकड़े गए युवक की पहचान ग्राम नेवरा के इम्तियाज पुत्र स्व0 मेराज के रूप में हुई।तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा 12 बोर तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इम्तियाज को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।