Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home समाज अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र एवं छात्रायें छात्रवृत्ति योजना हेतु 31 अक्टूबर तक...

अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र एवं छात्रायें छात्रवृत्ति योजना हेतु 31 अक्टूबर तक करें आनलाइन आवेदन

336

प्रतापगढ़, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने अवगत कराया है कि अल्पसंख्यक वर्ग ;मुस्लिमए सिखए ईसाईए जैनए बौद्धए पारसीद्ध के छात्रध्छात्राओं हेतु संचालित छात्रवृत्ति योजना ;प्री.मैट्रिकए पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्सद्ध में वर्ष 2020.21 हेतु पात्र छात्रध्छात्राओं के आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गयी है। जनपद के अल्पसंख्यक छात्रध्छात्रायें जो सरकारी जो सरकारी/निजी विश्वविद्यालयों/संस्थानों/महाविद्यालयों/विद्यालयों/मदरसा में अध्ययन कर रहे हो और पाठ्यक्रम न्यूनतम एक वर्ष की अवधि का हो और आवेदक पिछले वार्षिक बोर्ड/कक्षा की परीक्षा में 50 प्रतिशत प्राप्त किये होए अपने विद्यालयध्संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। छात्रवृत्ति से सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय विकास भवन में प्रत्येक कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।