
अब्दुल जब्बार एडवोकेट
भेलसर(अयोध्या)भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तहसील रुदौली में ईवीएम व वीवीपैट जागरूकता प्रशिक्षण अभियान चलाकर मतदाताओं से ईवीएम मशीन में मतदान कराकर सत्यापन कराया गया।तहसीलदार रुदौली प्रज्ञा सिंह ने बताया वोटर वेरीफ़ाईबल पेपर ऑडिट ट्रैल इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से जुड़ी एक मशीन है जिसके द्वारा मतदाता अपने दिए गए वोट का सत्यापन कर सकते हैं। इसके माध्यम से मुद्रित पर्ची में मतदाता लगभग 7 सेकंड तक उम्मीदवार की क्रम संख्या नाम एवं चुनाव चिन्ह देख सकते हैं जिसे उन्होंने वोट दिया है।इस मौके पर तमाम मतदाताओं से ईवीएम में मतदान कराकर मौके पर सत्यापन भी कराया गया।युवा सपा नेता शाह मसूद हयात ग़ज़ाली,विनोद लोधी एडवोकेट,उत्तम कुमार वर्मा,साहब शरण वर्मा,अली मियां,गयाशंकर कश्यप,शकील अहमद,राम भोला तिवारी,अली हैदर,वेद तिवारी,हिदायतुल्लाह खान,बलदेव शर्मा,बुधराम लोधी,इम्तियाज अहमद सहित तमाम मतदाताओं ने मतदान कर सत्यापन किया।इस दौरान नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार,राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ सिंह,राम दुलारे तिवारी,बाबूलाल,रवि पाठक आदि मौजूद रहे।























