50,000 के इनामी सुरेंद्र कालिया ने फिर दी लखनऊ पुलिस को शिकस्त

204

लखनऊ, 50,000 के इनामी सुरेंद्र कालिया ने फिर दी लखनऊ पुलिस को शिकस्त,लखनऊ पुलिस को चकमा देकर सुरेंद्र कालिया हुआ फरार।

मध्यप्रदेश के सतना स्थित होटल से सुरेंद्र कालिया की पत्नी और उसके 2 साथी ही पुलिस मिले,सुरेंद्र कालिया पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया,इलाहाबाद के करीबी की आईडी पर सुरेंद्र कालिया गर्भवती पत्नी के साथ होटल में रुका था।होटल में लखनऊ पुलिस के पहुंचने से पहले हो गया सुरेंद्र कालिया फरार,आलमबाग में गनर लेने के लिए सुरेंद्र कालिया ने खुद पर फायरिंग करवा कर रखी थी हमले की झूठी कहानी,लखनऊ पुलिस ने सुरेंद्र कालिया पर घोषित कर रखा है 50,000 का इनाम।सुरेन्द्र कालिया 2005-06 में दो बार इनकाउंटर से बचा है।
डीआरएम लखनऊ में ठेका पूल कराने को लेकर इसने कयी बार पुलिसकर्मियों की पिटाई बहुत की है।