इस बार सपा की ही सरकार बनेगी-प्रदीप यादव

132

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या/भेलसर। सपा अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव के अयोध्या आगमन पर जिले की सीमा मवई चौराहा पर सपा युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष नूरूल्लाह उर्फ राजू एडवोकेट के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में इस बार सपा की ही सरकार बनेगी।उन्होंने अभी से ही जुट कर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये कार्यकर्ताओं से आह्वान किया।स्वागत करने वालों में जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ एजाज अहमद मुल्ला,ब्लाक अध्यक्ष रेहान खाँ,जगन्नाथ यादव,डॉ0 जीपी चौधरी,पूर्व प्रधान मैनुद्दीन,पूर्व प्रधान अलीम खाँ,फरहान खान,एडवोकेट अरशद शेरा,वैश मोहम्मद,समर पाल यादव,रामनाथ एडवोकेट,नत्थू राम रावत,हसीब अहमद,अब्दुल कलाम,मोहम्मद उस्मान,उबैदुल्लाह बाबू,श्रीचंद,वीरेंद्र यादव,आदिल,इजहार अहमद,राजेंद्र यादव आदि लोग शामिल रहे।

सपा अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ स्वागत-

अधिवक्ता सभा तहसील रुदौली के तत्वाधान में अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार का भेलसर चौराहे पर जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से विधानसभा क्षेत्र रूदौली से दावेदार विनोद कुमार लोधी एडवोकेट,तहसील अध्यक्ष अजीमुद्दीन एडवोकेट,महासचिव प्रमोद कुमार यादव,कुलभूषण यादव,साहब सरण वर्मा,इम्तियाज अहमद एडवोकेट,राममिलन एडवोकेट,संतराम रावत,फ़ज़ल अजीम सहित सैकड़ों लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।प्रदेश अध्यक्ष के साथ सिराज अहमद एडवोकेट,प्रदेश सचिव कर्मवीर सिंह यादव व तमाम अधिवक्ता सभा प्रदेश कार्यकारी सदस्य राजित राम यादव,दिनेश यादव,आनंद चौधरी,प्रेमलता सहित दर्जनों नेताओं का स्वागत किया गया।