गोशालाओं में मनाई गई गोपाष्टमी

147

गोशालाओं में मनाई गई गोपाष्टमी,गोवंशों को खिलाया गया लाई गुड़,चना,केला।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या/भेलसर। प्रदेश सरकार के निर्देश पर सभी अस्थाई गौ आश्रय स्थल पर गुरुवार को गोपाष्टमी धूम धाम से मनाई गई।पशु चिकित्साधिकारी मवई डाक्टर सीबी वर्मा के नेतृत्व में गोवंश आश्रय स्थल जैसुखपुर तथा गोवंश आश्रय स्थल संडवा में भी गोपाष्टमी मनाई गई।इस मौके पर गोवंशों को लाई,चना,गुड़ तथा केला खिलाया गया।पशु चिकित्साधिकारी ने गाय को माला पहनाया।पशु चिकित्साधिकारी ने जैसुखपुर में गौ सेवक श्रमिकों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी अमित गुप्ता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जैसुखपुर सुरेश यादव,ग्राम पंचायत अधिकारी रजनीश वर्मा,ग्राम प्रधान संडवा गंगाराम कनौजिया,बच्चन खाँ,मो0 तौसीफ खाँ,पशु चिकित्साधिकारी बनी डाक्टर नीरज,पशुधन प्रसार अधिकारी सियाराम मौर्या,बृजेश कुमार,जुग्गी लाल,देवेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित थे।