Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश समस्याओं के निस्तारण हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक

समस्याओं के निस्तारण हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक

222

सचिवालय सेवा कर्मचारी संगठनों की समस्याओं के निस्तारण हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक आयोजित। 

लखनऊ। सचिवालय सेवा कर्मचारी संगठनों की समस्याओं के निस्तारण हेतु मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन हेमन्त राव, अपर मुख्य सचिव वित्त एस0राधा चौहान, अपर मुख्य सचिव कार्मिक देवेश चतुर्वेदी सहित सचिवालय सेवा कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि सचिवालय सेवा के जिन कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनिक/निलम्बन की कार्यवाही प्रचलित है, उन्हें 06 माह में अवश्य निस्तारित कर दिया जाये।

उन्होंने कहा कि अनुशासनिक कार्यवाही 06 माह में अधिकतम 01 वर्ष के अन्दर अवश्य निस्तारित हो जाना चाहिए।  चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों के लम्बित भुगतान के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति से सम्बन्धित कोई भी दावा एक माह से अधिक लम्बित न रहे। उन्होंने लम्बित सभी दावों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये। सचिवालय मुख्य भवन से बापू भवन में आवागमन में हो रही कठिनाई की ओर मुख्य सचिव का ध्यान आकृष्ट किये जाने पर उन्होंने कहा कि मुख्य भवन से बापू भवन जाने के लिए फुटओवर ब्रिज का उपयोग किया जाये तथा जरूरी होने पर एफओबी में लिफ्ट अथवा एस्केलेटर लगाने पर भी विचार कर लिया जाये। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।