Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या उच्च कोटि की स्थायी रेलिंग बनाये-जिलाधिकारी

उच्च कोटि की स्थायी रेलिंग बनाये-जिलाधिकारी

164

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, एडीएम सिटी सलिल कुमार पटेल सहित दीपोत्सव कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े विभाग के अधिकारियों, कार्यक्रम के आयोजन हेतु तैनात किये गये अधिकारियों सम्बंधित कार्यदायी संस्था के प्रभारियों के साथ सरयू घाट पर स्थित हेलीपैड, भरत मिलाप स्थल, रामकथा पार्क, पार्किंग स्थल, दीपोत्सव हेतु राम कथा पार्क के सामने से हटाया गये अतिक्रमण स्थल का निरीक्षण किया तथा हटाये गये अतिक्रमण स्थल का समतलीकरण कराने के निर्देश के साथ पूरी टीम के साथ सरयू आरती स्थल पर बनाये जाने वाले मंच,राम की पैड़ी पर मुख्य अतिथि व श्रीराम दरबार के लिए बनाये जाने वाले मंच विभिन्न आयोजन स्थल पर मीडिया कवरेज स्थल व आवश्यक व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने राम की पैड़ी पर लगायी जाने वाली बेरीकेटिंग को जनसुविधा को ध्यान में रखते हुये उच्च कोटि की स्थायी रेलिंग लगवायी जाए ताकि राम की पैड़ी पर बार-बार बेरीकेटिंग के लिए गड्ढे आदि न खोदे जाए। राम की पैड़ी से पूरी टीम के साथ जिलाधिकारी द्वारा 5 कोसी परिक्रमा मार्ग, झुनकीघाट, गुप्तारघाट आदि स्थलों का भ्रमण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।