यात्री शेड गिरने की घटना का मुख्यमंत्री ने संज्ञान कार्रवाई किए जाने के निर्देश

156

मुख्यमंत्री ने जनपद मथुरा में यात्री शेड के गिरने की घटना का संज्ञान लिया घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त कियापीड़ित परिवार को तत्काल 04 लाख रु0 की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश,यात्री शेड गिरने की घटना की तत्काल जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई किए जाने के निर्देश


लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नीमगांव, तहसील गोवर्धन, जनपद मथुरा में यात्री शेड के गिरने की घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने इस घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
     मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को तत्काल 04 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। साथ ही, इस घटना में घायल लोगों के समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को वर्ष 2007 में निर्मित यात्री शेड गिरने की घटना की तत्काल जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।