Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश एनटीपीसी में शुरू हुआ सतर्कता जागरूकता सप्ताह

एनटीपीसी में शुरू हुआ सतर्कता जागरूकता सप्ताह

168

एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय में शुरू हुआ सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन l

एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय, लखनऊ एवं उत्तरी क्षेत्र के सभी परियोजनाओं में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है l कोविड-19 के मानकों को अपनाते हुए एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय में इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्री देबाशीष सेन क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक , उत्तरी क्षेत्र ने कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाकर की l

इस अवसर पर श्री सेन ने कहा –भ्रष्टाचार एक जटिल समस्या है l जिसके लिए बहुआयामी कार्यवायी जरुरी है l इनमे से एक है प्रौद्योगिकी का प्रयोग, जिससे खुलापन और पारदर्शिता को बढावा देने में मदद मिल सकती है l आधुनिक प्रौद्योगिकी का प्रयोग , सेवा सुपुर्दगी प्रणालियों में हस्तक्षेप को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है l यह नागरिकों और सरकारी विभागों का सामूहिक उत्तरदायित्व है की वे ,अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए , भ्रष्टाचार से मुकाबला करने में प्रौद्योगिकी पहलों को अपनाये l

एनटीपीसी ने सतर्कता के विषय आधारित “”स्वतंत्र भारत @75 : सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता “ पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन बच्चों के बीच करने का भी कार्यक्रम रखा है lएनटीपीसी द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिनमे ऑनलाइन व्याख्यान, ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं और भ्रष्टाचार पर जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए भ्रष्टाचार विरोधी उपायों तथा स्लोगन लेखन आदि प्रतियोगिता प्रमुख है lइस कार्यक्रम में डी मण्डल महाप्रबंधक ,डी पी सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे l