Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या सेवायोजन विभाग से बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वतः रोजगार

सेवायोजन विभाग से बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वतः रोजगार

230

अयोध्या।  प्रमुख सचिव श्रम, उ0प्र0 शासन श्रम अनुभाग- 5, लखनऊ के माध्यम से अवगत कराया गया है कि राज्य सरकार द्वारा सेवायोजन विभाग के माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वतः रोजगार के क्षेत्र में सेवायोजित कराने के उददेश्य से ’सेवा-मित्र’ एप्लीकेशन का विकास कराया गया हैं। सेवामित्र एप्लीकेशन के माध्यम से प्रशिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वरोजगार के क्षेत्रो (जैसे- इलेक्ट्रेशियन, प्लम्बर आदि 39 क्षेत्रो) मेें रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी, तथा नागरिको को अपने द्वार पर ही स्थानीय सेवा (लोकल सर्विस) हेतु प्रशिक्षित एवं विश्वसनीय अभ्यर्थी उपलब्ध हो सकेगें। इससे सरकार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रो में स्वतः रोजगार में नियोजित अभ्यर्थियों की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।

इच्छुक सेवा प्रदाता सेवायोजन पोर्टल- sewayojan.up.nic.in   के होम पेज पर उपलब्ध पंजीकरण हेतु आवेदन-पत्र, चरित्र-प्र्रमाण-पत्र एवं शपथ-पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर सकते है। यह प्रारूप क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अयोध्या में भी निःशुल्क उपलब्ध हैं। सेवा प्रदाता आवेदन-पत्र पूर्ण रूप से भरकार उसके साथ अपने समस्त शैक्षिक योग्यता के प्रमाण-पत्र, पुलिस द्वारा निर्धारित प्रारूप् पर प्रदत्त चरित्र प्रमाण-पत्र, कौशल प्रमाण-पत्र, पहचान पत्र एवं दस रूपयें का गैर न्यायिक स्टाम्प पर नोटरी/ओथ कमिश्नर द्वारा अभिप्रमाणित शपथ-पत्र को संलग्न कर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अयोध्या में किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकतें हैं। सेवायोजन कार्यालय द्वारा इन आवेदन पत्रों को आॅन-लाइन फीड करने के उपरान्त पंजीकरण स्लीप भी प्रदान की जायेगी।