Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश सपा जिला पंचायत अध्यक्ष का नामांकन 26 जून को

सपा जिला पंचायत अध्यक्ष का नामांकन 26 जून को

166

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय 6, लाजपतराय भवन, कैसरबाग, लखनऊ में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख चुनाव को लेकर अधिवक्ता सभा द्वारा बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत एवं अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष अंजनी प्रकाश एवं संचालन जिला महासचिव सिद्धार्थ आनंद ने किया।

क्या अखिलेश यादव की रणनीति कारगर होगी..?

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अंजनी प्रकाश ने जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख चुनावों को गंभीरता से लेते हुए जनपद के सभी अधिवक्ता भाइयों से अपनी सक्रिय भूमिका निभाने को कहा, जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी के नामांकन को दिनांक 26/06/2021 को सक्रियता से कराने को कहा, जिससे पार्टी के सभी ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याषियों एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याषी को जिताया जा सके।

इस मौके पर रंजीत यादव एडवोकेट, विमल कुमार यादव एडवोकेट, श्रवण कुमार एडवोकेट, रूप राज रावत एडवोकेट, जेपी यादव एडवोकेट, मुकेश सोनकर एडवोकेट, रमेश बहादुर सिंह एडवोकेट, अंगद सिंह एडवोकेट, नौनिहाल वर्मा एडवोकेट, जितेंद्र कुमार चौधरी एडवोकेट, शरद कुमार एडवोकेट, संजय यादव एडवोकेट, राजकुमार यादव एडवोकेट, अजीत सिंह एडवोकेट, विनीत वर्मा एडवोकेट के साथ अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।