Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश डिप्‍टी CM मौर्य ने खोला खजाना

डिप्‍टी CM मौर्य ने खोला खजाना

212

08 प्रमुख मार्गों के चालू कार्यो हेतु रू०78 करोड़ 28 लाख 60 हजार की धनराशि की गई अवमुक्त।

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में 8राज्य/ प्रमुख /अन्य जिला मार्गों के स्वीकृत, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के चालू कार्य हेतु विभिन्न शर्तों के अधीन रू०78 करोड़ 28 लाख 60हजार की धनराशि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अवमुक्त की गई है। यह 8 कार्य जनपद लखीमपुर खीरी कन्नौज गाजीपुर बस्ती फिरोजाबाद बाराबंकी मथुरा व बहराइच चल रहे हैं ।इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी किया गया है।

जारी शासनादेश में प्रमुख अभियंता( विकास) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि चालू कार्यो हेतु आवंटित धनराशि का व्यय /उपयोग वित्त विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों ज्ञापन तथा बजट मैनुअल एवं वित्तीय हस्तपुस्तिका के नियमों/ स्थाई आदेशों आदि का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।

मंत्रिमंडल विस्तार पर योगी लेंगे निर्णय…

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यों की गुणवत्ता व मानको का विशेष रुप से ख्याल रखा जाए तथा निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी कार्य अनिवार्य से पूरे कराये जांय।