मदरसा बोर्ड की परीक्षा से सम्बन्धित उत्तर पुस्तिकाओं की सन्निरीक्षा हेतु अब 14 अगस्त तक आवेदन करें।
प्रतापगढ़, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित वर्ष 2020 की सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री, कामिल एवं फाजिल परीक्षा से सम्बन्धित उत्तर पुस्तिकाओं की सन्निरीक्षा हेतु आनलाइन आवेदन पत्र सम्बन्धित मदरसों के माध्यम से स्वीकार किये जाने हेतु चालान जमा करने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई एवं आवेदन भरने की अन्तिम तिथि 05 अगस्त निर्धारित की गयी थी। मदरसों में अवकाश होने एवं कोविड-19 संक्रमण के फैलाव के कारण कतिपय जनपदों में लॉकडाउन घोषित होने के फलस्वरूप परीक्षार्थियों के हित को दृष्टिगत रखते हुये परीक्षा हेतु चालान जमा करने की अन्तिम तिथि अब 10 अगस्त तथा आवेदन फार्म भरने की अन्तिम तिथि 14 अगस्त तक बढ़ा दी गयी है। इसके साथ ही मदरसे द्वारा सन्निरीक्षा की रसीद एवं चालान प्रपत्र की मूल प्रति परिषद कार्यालय को प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 16 अगस्त 2020 निर्धारित की जाती है। सन्निरीक्षा से सम्बन्धित विस्तृत दिशा निर्देश परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान कार्यक्रम के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने की समीक्षा।इच्छुक व्यक्ति टीवी मरीजों को स्वेच्छा से गोद लेने हेतु...
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने संविधान की प्रस्तावना में बाद में शामिल किए गए दो शब्दों 'संविधान की प्रस्तावना में...