Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश 10 वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार करने वाले युवक को 3 माह...

10 वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार करने वाले युवक को 3 माह में मिला मृत्यु दण्ड

181

10 वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार करने वाले युवक को क़रीब 3 माह में ही मिली मृत्यु दण्ड की सज़ा। अभियुक्त नीरज कुमार (उम्र क़रीब 30 वर्ष) को क़रीब 3 माह में ही मृत्यु दण्ड की सज़ा मिली है। 14 दिसंबर 2020 की घटना थी, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल 376 AB IPC और 5/6 पोक्सो ऐक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज किया था। पुलिस टीमों के द्वारा 48 घण्टे के भीतर ही अभियुक्त की गिरफ़्तारी सुनिश्चित की गई थी। क़रीब 30 दिन में ही वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन करते हुए व डीएनए मिलान की कार्यवाही कराते हुए चार्जशीट माननीय न्यायालय को प्रेषित की गई थी। थाना प्रभारी, विवेचक, अभियोजन अधिकारियों एवं पैरोकारों की सक्रियता के चलते माननीय न्यायालय ने अभियुक्त नीरज को मृत्यु दण्ड की सज़ा सुनाई है।