Friday, January 16, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश 17 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़

17 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़

429

17 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़ और गलत हरकत करना युवक को पड़ा महंगा,आरोपी को गिरफ्तार करके कोतवाली पुलिस ने भेजा जेल।

अयोध्या, बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़ और गलत हरकत करना युवक को महंगा पड़ गया। सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार करके कोतवाली पुलिस ने जेल भेज दिया। मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ करने और धमकी देने का केस दर्ज किया है। किशोरी के पिता द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि कोतवाली क्षेत्र के करौदी माफी निवासी आरोपी विनय कुमार गोस्वामी उसकी पुत्री के साथ पिछले 3 माह से छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार कर रहा है। आरोपी द्वारा उसकी पुत्री के ऊपर जबरन सिंदूर फेंक कर असलहा दिखाकर फोटो खिंचवा लिया है। तथा धमकी दी जाती है।कोतवाल इंद्रेश यादव ने बताया कि सोमवार को आरोपी युवक विनय कुमार गोस्वामी को गिरफ्तार करके चालान किया गया है। अन्य कानूनी कार्यवाही की जा रही है।