Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home विशेष राष्ट्रीय दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो चैपिंयनशिप का आयोजन

राष्ट्रीय दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो चैपिंयनशिप का आयोजन

166

लखनऊ। विधायी एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक व मण्डलायुक्त रंजन कुमार की उपस्थिति में के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में राष्ट्रीय दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो चैपिंयनशिप का आयोजन किया गया।मण्डलायुक्त ने बताया कि 9वां राष्ट्रीय दृष्टि/बाधित एवं मूकबाधिर जूडो चैपिंयन का आयोजन 18 मार्च 2021 को प्रारम्भ हुआ है तथा उसका समापन 22 मार्च 2021 को होगा।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की 15 टीमों के लगभग 500 खिलाड़ी सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेगें, इसमें महिला खिलाड़ी भी है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में दृष्टिबाधित वर्ग में कुल 38 स्वर्ण, 38 रजत व 76 कांस्य पदक और मूक बाधिर वर्ग में 38 स्वर्ण, 38 रजत व 76 कांस्य पदक के लिये मुकाबला होगा।