Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या अग्निकांड में 6 मकान जले,हजारों की संपत्तियां राख

अग्निकांड में 6 मकान जले,हजारों की संपत्तियां राख

198

अब्दुल जब्बारएडवोकेट व मुजतबा खां

भेलसर(अयोध्या) – मवई थाना क्षेत्र के ग्राम नौगवाडीह में शुक्रवार को अपराह्न आग लगने से मकान की गृहस्थी जल कर राख हो गयी।ग्राम नौगवाडीह के गुरुबख्श यादव के यहां अचानक आग लग गयी।देखते ही देखते आग ने बगल के हरिराम,मर्जीराम के घरों को चपेट में ले लिया।इसके अलावा इस अग्निकांड में बैजनाथ चंद्रिका तथा सियाराम के छप्पर भी जल गये।सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।अग्नि कांड की सूचना पर तहसीलदार प्रज्ञा सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक मवई विश्वनाथ यादव मौके पर पहुंच कर जायजा लिया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परमानन्द शुक्ला ने बताया कि इस अग्निकांड में गुरु बख्श,हरिराम तथा मर्जीराम के घर मे रखीं ग्रहस्थियाँ पूरी तरह से जल कर राख हो गयी।तहसीलदार ने बताया कि अग्निकांड में हुई क्षति का आकलन कर शीघ्र ही अहेतुक सहायता उपलब्ध कराई जायेगी।