Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश नवसृजित नगर पंचायत बृजमनगंज में नालियों का बुरा हाल

नवसृजित नगर पंचायत बृजमनगंज में नालियों का बुरा हाल

196

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – महराजगंज नगर पंचायत बृजमनगंज के रामलीला पड़ाव के शिव मंदिर के पीछे मार्ग में बनी नाली खोल रहा है विकास कार्यों का पोल नाली तो बनी लेकिन सफाई का कार्य कभी नहीं हुआ जिससे आए दिन उस रोड पर रहने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है उक्त जानकारी नगर पंचायत के जागरुक नागरिक ने देते हुए बताया कि बरसात के समय में नाली भरी और जाम नालियां पानी के बहाव को रोकती हैं जिससे जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होती है और वह जलजमाव का पानी घरों में घुसने लगता है ऐसी स्थिति में या तो नाली के किनारे बसे लोग स्वयं ही नाली को साफ करवाएं या फिर नगर पंचायत ।