Monday, January 19, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश कोल्हुई से ज्वेलर्स की दुकान से लाखों की चोरी

कोल्हुई से ज्वेलर्स की दुकान से लाखों की चोरी

278

कोल्हुई कस्बे से ज्वेलर्स की दुकान से लाखों की हुई चोरी, दुकानदार का उड़ा होस।

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के कोल्हुई कस्बे में स्थित सना ज्वेलर्स की दुकान में नकब लगाकर 20 लाख के जेवर सहित 50 हजार नगद अज्ञात चोरों ने किया सफाया।मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्रा मामले की कर रहें है जांच।थानें से कुछ ही दुरी पर घटना को दिया गया अंजाम इस घटना से आक्रोशीत हुए व्यपारी ।

चोरों के हौसले बुलंद बृजमनगंज कस्बे से एक बाइक चोरी…

नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे के डाकघर रोड से देर शाम एक बाइक की चोरी की घटना का मामला प्रकाश में आया है बताते चले कि रामविलास पुत्र बड़कू ग्राम मलावा टोला मंझरिया बहदुरी निवासी जायसवाल ट्रक एजेंसी बृजमनगंज में कार्य करता है उसका गाड़ी संख्या यूपी 56 क्यू 3698 हौंडा ड्रीम काले रंग की दुकान के बाहर खड़ी थी देर शाम अपने काम से छुट्टी मिलने पर दुकान के बाहर आया तो जिस जगह गाड़ी खड़ी किया था वहां गाड़ी मौजूद नहीं मिलने पर आसपास के लोगों से पता किया किंतु गाड़ी का कुछ भी पता नहीं चला है उसके उपरांत दुकान मालिक दिनेश चंद जायसवाल के साथ रामविलास बृजमनगंज थाना पर तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की गुजारिश की।इस संबंध में इस थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह ने कि मीडिया को बताया कि चोरी की घटना की तहरीर मिली है जांच किया जा रहा