Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या गांवों में ड्रोन कैमरे से घरौनी सर्वे का कार्य हुआ शुरू

गांवों में ड्रोन कैमरे से घरौनी सर्वे का कार्य हुआ शुरू

252

मवई ब्लाक क्षेत्र के दर्जनों गांवों में ड्रोन कैमरे से घरौनी सर्वे का कार्य हुआ शुरू।

मवई /अयोध्याभारत सरकार स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अपने घर का मालिकाना हक मिलने जा रहा है।रुदौली तहसील अंतर्गत मवई ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रानीमऊ,माँजनपुर,धनौली,सेवढारा, अमीरपुर में ड्रोन कैमरा उड़ाकर गांव की तस्वीर को फीड किया गया। गांव में जब राजस्व और ग्राम पंचायत की टीम पहुंची और गांव के बाहर मैदान में हेलीपैड का आकार बनाकर ड्रोन कैमरा उड़ाया। इससे गांव की हर एक गली के घरों की तस्वीर फीड हो गई।जब गांव में हेलीकॉप्टर की तरह ड्रोन कैमरा उड़ाया गया तो वह कौतूहल बन गया। महिलाएं पुरुष व बच्चे अपने घरों से निकलकर ड्रोन कैमरा देखते रहे।


एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने बताया कि इस कैमरे में भवन स्वामी का स्वामित्व घरौनी सार्वजनिक स्थल गांव की गलियां फीड हो रही हैं। इसके बाद गूगल पर सर्च करने पर हर गांव की तस्वीर साफ दिखाई देगी। जिस तरह खतौनी में किसानों का नाम दर्ज रहता है उसी प्रकार से घरौनी में भी भूस्वामी का नाम दर्ज हो जाएगा। यह सरकार की पहल है पहले मकानों का स्वामित्व दर्ज नहीं था। ग्राम पंचायत अधिकारी करुणा शंकर राजस्व निरिक्षक वृजेश,लेखपाल विजय निशाद,रोशन लाल,रामलखन व ड्रोन कैमरे की भारत सरकार की टीम मौजूद रही।