Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री घरौनी का डिजिटल वितरण करेंगे

मुख्यमंत्री घरौनी का डिजिटल वितरण करेंगे

193

मुख्यमंत्री 12 फरवरी, 2021 को स्वामित्व योजना के अन्तर्गत ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) का डिजिटल वितरण करेंगे।मुख्यमंत्री ऑनलाइन डिजिटल खसरे का शुभारम्भ करेंगे।


लखनऊ –
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 फरवरी, 2021 को स्वामित्व योजना के अन्तर्गत ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) का डिजिटल वितरण करेंगे। यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा 11 जनपदों के 1001 ग्रामों के 1,57,244 ग्रामीण आवासीय अभिलेखों (घरौनी) का डिजिटल वितरण किया जाएगा।


मुख्यमंत्री ऑनलाइन डिजिटल खसरे का शुभारम्भ भी करेंगे। इसका सॉफ्टवेयर राजस्व परिषद द्वारा तैयार किया गया है। ऑनलाइन खसरा होने के कारण प्रत्येक स्तर पर इसका पर्यवेक्षण किया जा सकेगा। इससे अभिलेखों में शुद्धता व पारदर्शिता आएगी।