छात्रवृत्ति योजना हेतु आधार कार्ड अनिवार्य

350

 विद्यालय/मदरसों के संचालक छात्रवृत्ति योजना हेतु अपने स्थानों का पंजीकरण 20 अगस्त तक करायें, छात्रवृत्ति योजना हेतु आधार कार्ड अनिवार्य।

प्रतापगढ़, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने अवगत कराया है जिन सरकारी/निजी विश्वविद्यालयों/संस्थानों/महाविद्यालयों/विद्यालयों/मदरसों ने अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध, पारसी) के छात्र/छात्राओं हेतु अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति (प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम-मीन्स) योजनाओं हेतु मास्टर डाटाबेस में पंजीकरण अभी तक नही कराया है वह अपना पंजीकरण जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में प्रार्थना पत्र और मान्यता की कॉपी देकर करा सकते हैं। पंजीकरण न होने की दशा में विद्यालय/मदरसों द्वारा छात्र/छात्राओं का फार्म आनलाइन आवेदन नहीं करा सकेगें साथ ही 100 प्रतिशत आधार सीडिंग आवेदन कराये जाने के निर्देश दिये गये है। जनपद में इच्छुक सरकारी/निजी विश्वविद्यालों/संस्थानों/महाविद्यालयों/विद्यालयों/मदरसा संचालक अपने संस्थानों का पंजीकरण (वह विद्यालय/मदरसा जो नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल एनएसपी 2.0 पर रजिस्टर्ड नही है।) जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय कक्ष सं0-77 द्वितीय तल विकास भवन में प्रार्थना पत्र, मान्यता की कॉपी एवं विद्यालय के नोडल अधिकारी की आई0डी0 देकर दिनांक 20 अगस्त 2020 तक करा सकते है। उन्होने सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया है कि नेशनल स्कॉलरशिप आवेदन आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है यदि किसी छात्र/छात्राओं का आधार कार्ड नही बना है तो नेशनल स्कॉलरशिप आवेदन से पूर्व अवश्य बनवा लें।

ऐसे छात्र जो 10 वीं 12 वीं पास कर चुके हैं लेकिन आर्थिक तंगी के कारण ग्रेजुएशन या कोई कोर्स करना चाहते हैं, नहीं कर पाते, ऐसे में सरकार उन छात्रों को आगे की पढाई का खर्चा उठाएगी। pm स्कॉलरशिप योजना 2020 के तहत जो छात्र 12 वीं कक्षा में 85% माक्स लाते हैं, उन छात्रों को सरकार 25 हजार रुपये छात्रवृत्ति देगी।