सलाखों के पीछे पहुंचे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर

28
सलाखों के पीछे पहुंचे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर
सलाखों के पीछे पहुंचे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर

धोखाधड़ी के आरोप में पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर चढ़े पुलिस के हत्थे। ट्रेन की बोगी में गहरी नींद में सोते समय लखनऊ पुलिस ने दबोचा, पहुंचे सलाखों के पीछे। सलाखों के पीछे पहुंचे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर

लखनऊ। सूबे में आईपीएस लाबी में उस समय अचानक हड़कंप मच गया जब पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को मंगलवार देर रात लखनऊ पुलिस ने शाहजहांपुर जिले रेलवे स्टेशन पर दनदनाती हुई चलती ट्रेन से धरदबोचा। राजधानी लखनऊ पुलिस को सर्विलांस की मदद से उनकी लोकेशन रेल गाड़ी में सफर करने की मिली थी।

बताया जा रहा है कि पूर्व आईपीएस अधिकारी लखनऊ से नई दिल्ली के लिए जा रहे थे। वह ट्रेन की बोगी में गहरी नींद में सो रहे थे कि आधी करीब बारह बजे उनके पास लखनऊ पुलिस बड़े ही नाटकीय ढंग से पहुंची और कहा चलिए तो वह एक बार फिर पुराने तरीके अपनाते हुए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए, लेकिन अबकी बार उनकी एक भी नहीं चली। किसी समय जो पुलिस वाले सलाम ठोकने में पीछे नहीं रहते वही खाकी वर्दी वाले शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर घसीटते हुए ट्रेन से नीचे उतार लिया।

बताया जा रहा है कि देवरिया जिले में जमीन के नाम पर दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमे में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उन्हें लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि उनकी ट्रेन मंगलवार को आधी रात को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जैसे ही ट्रेन रूकी कि पुलिस फोर्स चारों ओर से घेरेबंदी कर ली। पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर उस समय अपने कोच में सो रहे थे। पुलिस उनके बर्थ के पास पहुंची और उठाने के बाद नीचे उतार लिया। वहीं अचानक हुई गिरफ्तारी से स्टेशन यात्रियों में हड़कंप मच गया।

फिर मुश्किलें बढ़ीं अमिताभ की– बताते चलें कि राजधानी लखनऊ में भी पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के खिलाफ तालकटोरा थाने में भी धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है। बताया जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी की इंस्पेक्टर तालकटोरा कुलदीप कुमार दुबे ने बुधवार सुबह फोन कर उनकी पत्नी नूतन ठाकुर को दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी की जानकारी वायरल हो गई।

लखनऊ के पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक अमिताभ ठाकुर जब देविरया में एसपी थे। उस समय उन्होंने कोई जमीन ली थी। उस मामले में उनके खिलाफ वहां धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। मंगलवार रात वह लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे। इसकी सूचना पर एसआईटी और तालकटोरा पुलिस को हुई। टीमें लोकेशन के आधार पर सीतापुर-शाहजहांपुर सीमा पर पहुंची। वहां उन्हें ट्रेन से दबोच कर गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें लखनऊ लाने के बाद पुलिस अब जनपद देवरिया भेजने की तैयारी कर रही है। जबरन सेवानिवृत्त हुए आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर पुलिस से बचने के लिए कई पैंतरा अपनाया, लेकिन अबकी बार उनकी मुश्किलें इस कदर बढ़ी कि‌ अब वह सलाखों के पीछे पहुंच गए। सलाखों के पीछे पहुंचे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर