नगरीय विकास विभाग और स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के बीच एमओयू

150
नगरीय विकास विभाग और स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के बीच एमओयू
नगरीय विकास विभाग और स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के बीच एमओयू

उत्तर प्रदेश के शहरी विकास को नई दिशा, नगर विकास विभाग और एसपीए दिल्ली के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर। योगी सरकार में प्रदेश के स्थानीय नगरीय निकायों में होगा वैश्विक स्तर पर विकास। स्थानीय नगरीय निकायों में अर्बन प्लानिंग को सशक्त बनाने के लिये विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम। यूपी के छोटे शहरों का सतत और समावेशी विकास के मानकों के आधार पर होगा विकास। स्थानीय नगरीय निकायों के अधिकारियों की अर्बन प्लानिंग की समस्याओं को दूर करेगा ये प्रशिक्षण। नगरीय विकास विभाग और स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के बीच एमओयू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश में शहरी विकास को गति देने हेतु एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसी क्रम में आज नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश और स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए), दिल्ली के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर नगरीय निकाय निदेशालय, लखनऊ में हस्ताक्षर किए गए।यह समझौता राज्य सरकार की “आकांक्षी नगर योजना” के अंतर्गत टाटा ट्रस्ट के सहयोग से संपन्न हुआ है, जिसका प्रमुख उद्देश्य प्रदेश के छोटे शहरों में स्थित स्थानीय नगरीय निकायों की शहरी नियोजन (Urban Planning) से संबंधित क्षमताओं को सशक्त बनाना है।

नगर विकास विभाग की यह पहल प्रदेश में छोटे शहरों में शहरी नियोजन विशेषज्ञता की कमी को दूर करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। सीएम योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुसार प्रदेश के शहरों का विकास सतत और समावेशी विकास की अवधारणा के अनुरूप करने का प्रयास है। यह प्रयास तेजी से विकसित हो रहे प्रदेश के छोटे स्थानीय नगरीय निकायों की विशिष्ट चुनौतियों, जैसे बुनियादी ढांचे, संसाधन प्रबंधन और सतत विकास, से निपटने के लिए शहरी प्रबंधकों का एक सक्षम नेटवर्क बनाने पर केंद्रित है।

नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने एमओयू की महत्ता बताते हुए कहा कि यह समझौता हमारी उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि कोई भी शहर, चाहे वह कितना भी छोटा हो, हमारी शहरी विकास यात्रा में पीछे न छूटे। उन्होंने ने कहा कि यह साझेदारी एक एकीकृत प्रशिक्षण योजना प्रदान करेगी, राज्य और क्षेत्रीय संस्थानों के साथ सहयोग को बढ़ावा देगी और जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रशिक्षण मैनुअल प्रदान करेगी।

स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर,दिल्ली के निदेशक प्रो. वीरेंद्र कुमार पॉल ने इस पहल के व्यापक दृष्टिकोण पर जोर देते हुए कहा कि यह एमओयू समग्र रूप से भारत में शहरों के बुनियादी ढांचे के विकास पर केंद्रित है। हम सक्षम ‘शहरी प्रबंधकों’ का एक समूह बनाने की आकांक्षा रखते हैं जो सतत, जलवायु-अनुकूल और सांस्कृतिक रूप से जीवंत शहरों को भारत का गौरव बनाने में योगदान देंगे।

नगरीय विकास विभाग की ये पहल स्थानीय नगरीय निकायों में समावेशी शहरी विकास के व्यापक सिद्धांतों के अनुरूप विकास कार्यों को सुनिश्चित करती है। इस पहल का उद्देश्य विकास का लाभ सभी नगरीय निवासियों को मिले, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो। सतत शहरी विकास के लिए सभी हितधारकों की भागीदारी आवश्यक है और प्रत्येक स्थानीय नगरीय निकायों के भीतर विविध समुदायों की जरूरतों को पूरा करना आवश्यक है। नगरीय विकास विभाग और एसएपी, दिल्ली के बीच साझेदारी अर्बन प्लानिंग में शैक्षणिक संस्थान की विशेषज्ञता को उत्तर प्रदेश में शहरी विकास की चुनौतियों के प्रबंधन में विभाग के व्यावहारिक अनुभव के साथ जोड़ेगी।

उत्तर प्रदेश सरकार शहरी विकास को सतत एवं समावेशी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में नगर विकास विभाग ने प्रदेश में छोटे शहरों में शहरी नियोजन विशेषज्ञता की कमी को दूर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है। आज लखनऊ स्थित नगरीय निकाय निदेशालय में नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश और स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए), दिल्ली के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता “आकांक्षी नगर योजना” के अंतर्गत टाटा ट्रस्ट के सहयोग से संपन्न हुआ है।

टाटा ट्रस्ट का वित्तीय समर्थन इस कार्यक्रम की उत्तर प्रदेश के शहरी परिदृश्य को बदलने की क्षमता को रेखांकित करता है। सेवा वितरण और नियोजन प्रक्रियाओं में सुधार करके, यह पहल अधिक रहने योग्य, सुविधाजनक और सतत छोटे शहरों को बनाने का लक्ष्य रखती है। समझौता ज्ञापन के अवसर पर नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार शुक्ला, नगरीय निकाय निदेशक अनुज कुमार झा, टाटा ट्रस्ट की शिखा श्रीवास्तव और एसएपी, दिल्ली की पूनम प्रकाश सहित अन्य अधिकारी भी उपस्तिथ थे। नगरीय विकास विभाग और स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के बीच एमओयू