विकास कार्यों से ग्रामीणों में खुशी की लहर

51
Oplus_131072

ग्राम प्रधान द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों से ग्रामीणों में खुशी की लहर।

अनिल साहू

अयोध्या। विकासखंड रुदौली के ग्राम पंचायत इचौलिया ग्राम प्रधान द्वारा लगातार गांव के विकास पर ध्यान देने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इसके बहुत ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे ग्राम प्रधान जंग बहादुर यादव कहने पर नहीं बल्कि करने पर विश्वास रखते हैं। मलखान यादव ने बताया जो काम 30 सालों में नहीं हुआ वह काम हमारे प्रधान 4 साल में करवा दिया क्योंकि हमारे ग्राम में हम लोगों को पहले कीचड़ युक्त रास्ते से होकर गुजरना पड़ता था एवं गंदा पानी रास्ते पर भरा हुआ रहता था। हमारे ग्राम प्रधान द्वारा इन सब पर ध्यान देते हुए गांव के विकास के लिए नाली निर्माण एवं ढक्कन डब्लू बी एम का निर्माण तथा गरीबों के लिए यथासम्भव आर्थिक मदद करना यहां तक की कन्याओं की शादी विवाह में प्रधान जी द्वारा लगातार मदद किया जाता है।

प्रधान द्वारा उच्च गुणवत्ता युक्त कार्यों को करने से हम लोगों को अब पूर्ण विश्वास हो गया है कि अब हमारे गांव का सर्वांगीण विकास होगा ।वही ग्राम प्रधान जंग बहादुर यादव द्वारा जानकारी लेने पर प्रधान जंग बहादुर यादव ने कहा कि ग्रामीणों का हम पर भरोसा एवं विश्वास है इससे ज्यादा खुशी हमारे लिए और कुछ नहीं हो सकती।क्यों कि हम कमाने के लिए नहीं बल्कि गांव के विकास के लिए एवं गांव की जनता के सेवा के लिए बने हुए हैं क्योंकि अन्य गांव में प्रधान की बुराई ग्रामीणों द्वारा जब देखने को मिलती है तो बहुत दुख होता है। परंतु हमारे गांव की जनता ने यदि हम पर भरोसा जताया है तो इससे बढ़कर खुशी और हमारे लिए कुछ भी नहीं हो सकती। इस मौके पर मलखान राम केवल अतीक अहमद इंद्रसेन राम तीरथ रामनरेश राम शंकर रामफेर कोटेदार चंद्रिका प्रसाद ने ग्राम प्रधान की तारीफ करते हुए कहा हर समय जनता के लिए कंधे से कंधा मिलकर रात हो चाहे दिन आवाम के लिए खड़े रहते हैं।