रुदौली थाने के दरोगा ने मैयत से लौट रहे युवक की परेशानी देख दिखाई दरियादिली
जेब खाली युवक की बाइक का पिट्रोल हुआ खत्म तो दरोगा ने पैसे देकर भरवाया पिट्रोल।
राम जनम यादव
अयोध्या, अयोध्या जिले के रुदौली थाने में तैनात इंस्पेक्टर रणजीत यादव की अनूठी पहल ने लोगो दिल जीत लिया। मैयत में रिश्तेदारी से पटरंगा थाना क्षेत्र के ईचौलिया गांव से लौट रहे खंडासा थाना क्षेत्र के युवक विजय कुमार की बाइक का पिट्रोल हुआ खत्म और जेब मे नही थे पैसे। वाहन चेकिंग में लगे दरोगा की नजर पैदल बाइक खीच कर ला रहे इस बेबश युवक पर पड़ी तो उन्होंने अकारण पूछा कैसे पैदल आ रहे हो।युवक ने पूरी दर्द भरी दांस्ता दरोगा से बताई । युवक की परेशानी देख द्रवित दरोगा ने साथ रहे सिपाही ऋषि कुमार व सुधाकर को पैसे देकर अमनीगंज पिट्रोल टंकी से बोतल में भरवाकर तेल मंगवाया तब युवक की बाइक में डलवा कर उसे उसके घर भेजा। चार किमी0 पैदल बाइक चलाकर युवक आया था और उसे करीब तीन किलोमीटर और आगे जाना था।
दरोगा रणविजय यादव व उनके साथी सिपाहियों की मद्त पाकर विजय कुमार ने उ0 प्र0 पुलिस को धन्यवाद कहा। दरोगा रणजीत यादव ने बताया कि हमारी छोटी सी सहायता से किसी के चेहरे पर जो मुस्कान बिखरती है इससे हमें बेहद खुशी मिलती है। रणजीत यादव अपनी ड्यूटी करने के साथ साथ रक्तदान, पौधरोपण, नशामुक्ति, यातायात, शिक्षा और सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर जिले में गरीब असहायों की मदद कर सामाजिक कार्य करते चले आ रहे हैं।इन्हें इनके सामाजिक कार्यो के चलते मिल चुके हैं कई पुरस्कार






















