टीबी मुक्त भारत का साकार होगा सपना-ब्रजेश पाठक

211
टीबी मुक्त भारत का साकार होगा सपना-ब्रजेश पाठक
टीबी मुक्त भारत का साकार होगा सपना-ब्रजेश पाठक

मिल कर साकार करेंगे टीबी मुक्त भारत का सपना। टीबी रोगियों को वितरित कीं पोषण पोटली,अफसरों ने गोद लिए टीबी रोगी। उप मुख्यमंत्री ने किया टीबी रोगियों से संवाद, एसजीपीजीआई में हुआ संवाद। टीबी मुक्त भारत का साकार होगा सपना-ब्रजेश पाठक

लखनऊ। टीबी मुक्त भारत का सपना हम सभी को मिल कर साकार करना है। डब्ल्यूएचओ ने वर्ष 2030 तक विश्व को टीबी मुक्त करने का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त कराएंगे। यह कहना है डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का। उन्होंने सभी उपस्थितजनों से टीबी रोगियों को गोद लेने का आह्वान किया। एसजीपीजीआई के सीवी रमन सभागार में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा क्षय रोगियों को गोद लिए जाने एवं पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम में विचार रखते हुए उन्होंने कहा कि साल 2025 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीबी मुक्त भारत के सपने को हम सभी को मिल कर साकार करना है।

उन्होंने कहा कि हम सभी को टीबी रोगियों को गोद लेना है। हर सप्ताह उनसे हाल-चाल लेना है। दवाओं की उपलब्धता एवं चिकित्सकीय परामर्श के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर भी सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य टीबी रोगियों को गोद लें। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थसारथी सेन शर्मा, सचिव, स्वास्थ्य रंजन कुमार, डी०जी० मेडिकल हेल्थ ब्रजेश सिंह राठौर, एम०डी०,एन०एच०एम० पिंकी जोवेल, महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ० नरेंद्र अग्रवाल, निदेशक, पी०जी०आई० डॉ० राधा कृष्ण धीमान, निदेशक, राष्ट्रीय कार्यक्रम (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) डॉ० रतनपाल सुमन एवं अन्य अधिकारी व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

व्यक्तिगत खर्चे पर उपलब्ध कराई पोषण पोटली

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जानकारी दी कि पोषण पोटली सरकारी खर्चे पर नहीं बल्कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अपने व्यक्तिगत खर्चे पर टीबी रोगियों को उपलब्ध कराई है। अगर हम सब टीबी रोगियों की देखभाल पर ध्यान दें तो निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करेंगे। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए सभी अफसरों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

131 क्षय रोगी लिए गोद

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि आज 131 क्षय रोगियों को स्वास्थ विभाग के अफसरों व कर्मचारियों ने गोद लिया। हम सभी को सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए टीबी रोगियों को गोद लेना है। उन्होंने जानकारी दी कि टीबी रोगियों को हर माह आर्थिक मदद के साथ ही पोषण पोटली का भी वितरण किया जा रहा है। टीबी मुक्त भारत का साकार होगा सपना-ब्रजेश पाठक