Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या सड़क दुर्घटना में 65 वर्षीय बुज़ुर्ग की मौत

सड़क दुर्घटना में 65 वर्षीय बुज़ुर्ग की मौत

170

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या/भेलसर –पटरंगा थाना क्षेत्र के बीपी मवई पेट्रोल पंप के सामने नेशनल हाइवे पर एक साइकिल सवार को प्राइवेट मिनी बस ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची पटरंगा हाइवे चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया।जानकारी के मुताबिक पटरंगा थाना की हाइवे चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की दोपहर बीपी मवई पेट्रोल पंप सामने साइकिल सवार थाना पटरंगा के करौंदी गांव निवासी मसीउद्दीन पुत्र रहीमुद्दीन 65 वर्ष जो मियां का पुरवा से मवई चौराहा की ओर जा रहे थे तभी अयोध्या की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट मिनी बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।

जिससे साईकिल सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए।लोगों ने घटना की सूचना हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव को दी।सूचना मिलते ही हाइवे चौकी प्रभारी तत्काल अपने हमराहियों के साथ घटना स्थलपर पहुंच कर गम्भीर रूप से घायल बुजुर्ग को उनके पुत्र के साथ इलाज के लिए सीएचसी मवई ले गए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इस सम्बंध में हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि ग्राम सभा करौंदी थाना मवई निवासी मसीउद्दीन पुत्र रहीमुद्दीन 65 वर्ष साइकिल से मवई चौराहा जा रहे थे जिनको बीपी मवई के सामने अज्ञात मिनी बस ने टक्कर मार दी जिसमें उनकी मौत हो गई। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।