समाधान दिवस में 22 शिकायतों में 5 निस्तारित

171

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

रुदौली सर्किल के तीनों थानों में आयोजित थाना समाधान दिवस में दर्ज 22 शिकायतों में 5 निस्तारित।

भेलसर(अयोध्या)। रूदौली सर्किल के तीनों थानों में आयोजित थाना समाधान दिवस में 22 शिकायतों में 5 का निस्तारण किया गया।शेष के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम गठित की गई।कोतवाली रूदौली में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने सबसे पहले पिछले समाधान दिवस में दर्ज शिकायतों के निस्तारण की ज़मीनी हक़ीक़त जानने के लिए थाना समाधान दिवस रजिस्टर का मुआयना किया।रजिस्टर में शिकायतकर्ता का मोबाइल न0 न दर्ज होने पर उन्होंने सख्त नाराजगी जताई।उन्होंने शिकायतों में मोबाइल न0 दर्ज करने के निर्देश दिया।पिछले निस्तारण में स्पॉट मेमो पर सिर्फ लेखपाल के हस्ताक्षर मिलने पर उन्होंने कहा कि जब संयुक्त टीम द्वारा निस्तारण किया गया है तो पुलिस और राजस्व दोनों के हस्ताक्षर होने चाहिए।नरियापार रुदौली के सुखदेव ने शिकायती पत्र देकर बताया कि पिछले थाना दिवस पर संयुक्त टीम द्वारा रास्ते से अवैध कब्जा हटवाया गया था परंतु विपक्षी ने पुनः रास्ता अवरुद्ध कर लिया है।इस चौकी इंचार्ज किला व लेखपाल कुलदीप सिंह व यशवंत प्रताप ने मौके पर पहुंचकर रास्ते से अवरोध हटवाया।

मायावती निवासिनी ईदगाह ने तालाब की भूमि पर निर्माण होने का शिकायतीपत्र दिया।पूरे मियां रुदौली की शांती देवी ने मकान में हिस्सा के सम्बंध में शिकायतीपत्र दिया।कोतवाल शशिकांत यादव ने बताया कि कुल 7 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें 4 शिकायतों का निस्तारण किया गया शेष के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई है।इस मौके पर राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ सिंह,लेखपाल कैलाशचंद,मुन्नालाल,राम शंकर गुप्ता,कुलदीप श्रीवास्तव,राम वृक्ष मौर्य आदि मौजूद रहे।थानाध्यक्ष मवई ने बताया कि थाना मवई में आयोजित थाना समाधान दिवस आयोजित में 12 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें एक शिकायत का निस्तारण किया गया।शेष सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम गठित की गई है।इस मौके पर राजस्व निरीक्षक राम दुलारे तिवार,बृजेश कुमार सहित तमाम लेखपाल मौजूद रहे।थाना पटरंगा के प्रभारी निरीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव की अध्यक्षता में आयोजित थाना दिवस में 3 शिकायत दर्ज की गई।जो निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम की सौपी गई है।इस मौके पर तमाम लेखपाल व पुलिसकर्मी मौजूद रहे हैं।