अनिल कुमार मिश्रा व जगदम्बा श्रीवास्तव
भेलसर/अयोध्या। रूदौली तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 33 शिकायतें आई।जिनमें से 2 का निस्तारण किया गया।विधानसभा चुनाव के बाद पहले संपूर्ण समाधान दिवस में प्रचार प्रसार की वजह से कम शिकायतें आई।एसडीएम स्वप्निल यादव ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर करें।भूमि विवाद के निस्तारण में स्थाई समाधान किया जाए।थाने में आने वाले भूमि विवाद की शिकायतों में राजस्व कर्मचारी का सहयोग ले।
अनीता पत्नी बाबूलाल ने कहा आवासीय पट्टे की भूमि पर गांव के रामफेर और धनीराम कब्जा कर लेना चाहते हैं।एसडीएम स्वप्निल यादव ने लेखपाल को प्रकरण की जांच करने और वैद्य पट्टे की भूमि पर अतिक्रमण रोकने के निर्देश दिए।अधिवक्ता मोहम्मद अनीस उस्मानी ने उपजिलाधिकारी के न्यायालय से धारा 133 दंड प्रक्रिया संहिता में कोतवाली रुदौली से मांगी गई रिपोर्ट 10 महीने में भी नही आने की शिकायत की।उपजिलाधिकारी ने कोतवाल रूदौली को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।रामजीत पुत्र जयराम पस्ता माफी ने गांव में घूम रहे सैकड़ों छुट्टा जानवरों को गौशालाओं में बंद कराने की मांग का प्रार्थना पत्र दिया।
उपजिलाधिकारी ने वीडियो रुदौली को छुट्टा जानवरों को पकड़वा कर गोशाला में बंद करवाने के निर्देश दिए।नैपुरा निवासी अभिमन्यु ने प्रधानमंत्री आवास हेतु पात्रता श्रेणी होने के बावजूद अब तक आवास न मिलने की शिकायत की जिसपर उपजिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया।ग्राम बारी निवासिनी मुन्नी देवी ने जान की रक्षा हेतु शिकायत दर्ज कराई।वहीं मो0 वसी निवासी नरौली ने बिना पैमाइश के चकरोड न निकालने की दरख्वास्त दी।इस मौके पर तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,राजस्व निरीक्षक राम दुलारे तिवारी,विश्वानाथ सिंह,एसएसआई मवई रामचेत यादव,लेखपाल यशवंत प्रताप,राम वृक्ष मौर्य,रोशन कुमार सहित राजस्व व अन्य विभागों के कर्मी मौजूद रहे।