Thursday, January 29, 2026
Advertisement Description of the image
Home राजनीति वाराणसी में 2 दिन का वीवीआइपी जमावड़ा

वाराणसी में 2 दिन का वीवीआइपी जमावड़ा

301

वाराणसी में 2 दिन वीवीआइपी का जमावड़ा 4 केंद्रीय मंत्री के साथ मुख्यमंत्री का वाराणसी दौरा.

वाराणसी – काशी तमिल संगमम और यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज की वजह से वाराणसी में वीवीआईपी का जमावड़ा है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया यूनिवर्सल हेल्थ कांक्लेव का उद्घाटन किया तमिल समागम में भी भाग लेंगे। साथ ही विदेशी मंत्री एस. जयशंकर वाराणसी पहुंच चुके हैं उन्हें भी काशी तमिल संगमम में हिस्सा लेना है। साथ ही जी 20 सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी रविवार को वाराणसी में होंगे। केंद्रीय मंत्री सांई की तरफ से आयोजित टी-20 क्रिकेट मैच के विजेताओं को सम्मानित करेंगे। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डा. एल मुरुगन भी काशी तमिल संगमम में हिस्सा लेने आएंगे। तो वही कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए वाराणसी पहुंचेंगे.