Thursday, January 29, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश हाथरस में मीडिया पर पाबंदी को लेकर निन्दा प्रस्ताव

हाथरस में मीडिया पर पाबंदी को लेकर निन्दा प्रस्ताव

243

हाथरस में मीडिया पर पाबंदी को लेकर निन्दा प्रस्ताव व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उपजा ने सौंपा मांगपत्र।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या, भेलसर उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बलात्कार पीड़िता की मौत की कवरेज के दौरान प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों द्वारा मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी व मीडिया पर पाबंदी लगाने को लेकर उपजा ने निन्दा प्रस्ताव पारित कर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगपत्र उपजिलाधिकारी रुदौली को सौंपा।मांगपत्र के माध्यम से कहा गया है कि हाथरस में बलात्कार पीड़िता की मौत की कवरेज के दौरान प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों द्वारा मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की गई।कवरेज के लिए जाने वाले पत्रकारों को रोका जाना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुठाराघात है।

बलात्कार पीड़िता की मौत और प्रशासन के रवैये की सच्चाई स्थानीय पत्रकारों और छोटे अखबारों के कारण ही सामने आई हैं।”मीडिया आज है,कल नहीं रहेगा”यह कहकर पीड़िता के परिवार को धमकाने वाले जिलाधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।जिलाधिकारी और पुलिस के अफसरों की मनमानी से स्पष्ट हो रहा है कि उत्तर प्रदेश में अफसरशाही हावी हो गई है।उत्तर प्रदेश सरकार मीडिया पर रोक लगाने के बजाय अपने अफसरों की मनमानी पर रोक लगाए।प्रशासन द्वारा अपनी गलतियों को उजागर करने से रोकने के प्रयासों से उत्तर प्रदेश सरकार की फजीहत हो रही है।जिसकी उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन कड़े शब्दों में निंदा करती है और उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इस घटना को लेकर हाथरस के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है।

एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने कहा कि मांगपत्र प्राप्त हुआ है उचित माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को भेजा जा रहा है।मांगपत्र देने वालों में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एशोसिएशन अयोध्या की रूदौली इकाई के अध्यक्ष अब्दुल जब्बार एडवोकेट,जगदम्बा श्रीवास्तव,डॉ0 मो0 शब्बीर,नितेश सिंह,विकास वीर यादव,सन्तराम यादव,शिवशंकर वर्मा,तौकीर सिद्दीक़ी,आलम शेख,अम्बरेश यादव,प्रमोद शर्मा,अमरेश यादव,अलीम कशिश,रामजी गुप्ता,क़ाज़ी इबाद शकेब,ताहिर रिज़वी,रियाज़ अन्सारी,सतीश यादव,दीपक बंसल,अहमद जिलानी,मो0 सालिम,आलोक कुमार,कार्तिक मौर्या,रमेश कुमार,शिव किशोर शुक्ला आदि मौजूद रहे।