बीकापुर भूमि विकास बैंक सभापति के लिए रमेश शुक्ल ने जमा किया नामांकन, विधायक खब्बू रहे साथ।
अयोध्या, बीकापुर भूमि विकास बैंक के सभापति के लिए रमेश शुक्ल ने आज बिधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू, बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्ब जिलाध्यक्ष कमलाशंकर पांडेय, पूर्ब मंत्री अवधेश पाण्डेय, पूर्ब प्रमुख शिव कुमार सिंह, बीजेपी मंडल अध्यक्ष राकेश पांडेय राना, जिप सदस्य कमला प्रसाद बागी, पण्डित अमरनाथ पांडेय संस्थापक एस्सल वल्र्ड स्कूल भैरवपुर टिकरा सहित तमाम गणमान्य लोगों के साथ किया नामांकन। समझा जाता है कि इस बार रमेश शुक्ल निर्विरोध चुने जाएगे। रमेश शुक्ल तीसरी बार चुने जा रहे है इससे पूर्ब इनके दिवंगत पिता कई बार सभापति रह चुके है।
रमेश शुक्ल बीकापुर के प्रतिष्टित राज माधव श्री इंटर कालेज के उप प्रबन्धक/संस्थापक है, मृदुभाषी व सज्जन होने के कारण सभी दलों के नेताओ से सम्मान मिलता है।