Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश फैजल खान मंदिर में नमाज अदा करने के आरोप में गिरफ्तार

फैजल खान मंदिर में नमाज अदा करने के आरोप में गिरफ्तार

254

मथुरा, मथुरा जनपद के नंदगांव स्थित नंदबाबा मंदिर में नमाज अदा करने के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किए गए फैजल खान की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। मंगलवार की शाम फैजल को तहसील छाता परिसर में स्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वाति सिंह की अदालत तक ले जाया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश कर दिए। फिलहाल पुलिस ने निजी अस्पताल में फैजल को आइसोलेट कराया है। 

एसपी देहात श्रीशचंद्र ने बताया कि दिल्ली से लाने के बाद जिला अस्पताल में फैजल खान का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया साथ ही कोरोना की जांच हुई। कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आई। इसके बाद कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए एंबुलेंस से फैजल को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश करने के लिए छाता तहसील परिसर में ले जाया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वाति सिंह ने एंबुलेंस के पास आकर फैजल के बयान लिए।