
- जनपद अम्बेडकर नगर थाना इब्राहिमपुर पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में अभियुक्त अतहर उर्फ बाबा निवासी बदरुद्दीनपुर थाना इब्राहिमपुर को घायल होकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, कारतूस व 01 बाइक बरामद हुई है. गिरफ्तार अभियुक्त पर हत्या का प्रयास/ एनडीपीएस आदि के करीब 08 अभियोग पंजीकृत हैं.
- जनपद मेरठ थाना खरखौदा पुलिस की नकली शराब तस्करों से हुई मुठभेड़ में सोनू गुप्ता निवासी मोहल्ला पुराना बाजार थाना कोतवाली जनपद सिवान बिहार को घायल होकर व वरदान प्रजापति निवासी जमुना विहार थाना खतौली, मुजफ्फरनगर, संजीव उर्फ बंटी निवासी सलेमपुर थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्त सोनू के विरुद्ध शराब तस्करी व आर्म्सएक्ट के करीब 16 मुकदमें पंजीकृत हैं. गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 02 तमंचा, कारतूस, 01 चाकू, 2250 लीटर रेफ़्टिफा स्प्रिट, 01 पिकप वाहन व 01बाइक बरामद किया गया है.
- कमिश्नरेट लखनऊ थाना मोहनलालगंज पुलिस की बीती रात हुई मुठभेड़ में 25000₹ का इनामिया बदमाश व हिस्ट्रीशीटर अनिल उर्फ करिया निवासी ग्राम सतवरी थाना विधनू कानपुर नगर को घायल होकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है. अभियुक्त के विरुद्ध ट्रान्सफार्मर चोरी के करीब 13 मुकदमें पंजीकृत हैं.
- जनपद बागपत थाना दोघट पुलिस द्वारा निरपुडा मार्ग के पास से 25000- 25000₹ के पुरस्कार घोषित व हत्या के मुकदमें में वांछित 02 अभियुक्त गोविंद व हरीश निवासीगण पट्टी माधान कस्बा व थाना दोघट बागपत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अवैध तमंचा व कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.
- जनपद महाराजगंज थाना सुनौली पुलिस टीम श्याम काट बगिया सुनौली के पास घेराबंदी कर मादक पदार्थ तस्कर सोम बहादुर निवासी तिलोत्तमा नगर थाना केवलानी नेपाल को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 6 किलो 200 ग्राम अवैध चरस कीमत लगभग दो करोड़ सत्रह लाख रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.
- जनपद रामपुर थाना बिलासपुर पुलिस द्वारा जंगल ग्राम डांडिया में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए शातिर अभियुक्त सगीर निवासी हमीदाबाद थाना बिलासपुर रामपुर को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से 11 निर्मित व अर्द्धनिर्मित शस्त्र तमंचे कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं.
- कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर सुमन एजेंसी पीर कट के पास से 06 शातिर वाहन चोर- मनोज, फिरोज, अफजाल,लवप्रीत, राहत व सुभाष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे/निशांदेही से चोरी के 13 चारपहिया वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्त गण शातिर वाहन चोर हैं जिनके विरुद्ध मुजफ्फरनगर, नोएडा और दिल्ली में विभिन्न थानों में चोरी आदि के 62 अभियोग पंजीकृत हैं.
- जनपद बरेली थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा जेवरा मकरंदपुर जाने वाले मार्ग पुलिया के पास हुई पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त फूल उर्फ पतरे निवासी ग्राम एढ़पुर थाना नवाबगंज बरेली को घायल होकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं. अभियुक्त की गोली से आरक्षी विनय कुमार भी घायल हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्त पर जनपद के विभिन्न थानों में चोरी डकैती हत्या का प्रयास गैंगेस्टर आदि के लगभग डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत है.
- जनपद बरेली थाना बारादरी पुलिस द्वारा फाइक एनक्लेव कॉलोनी के पास अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 02 अभियुक्तगण सोनू निवासी हवाई जहाज वाली गली संजय नगर थाना बारादरी बरेली व सुनील कुमार निवासी ग्राम हारूनगला थाना बारादरी बरेली को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 07 विभिन्न बोरों के अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.
- जनपद बुलंदशहर थाना कोतवाली नगर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चांदपुर के पास घेराबंदी कर 04अभियुक्त गण- गौरव निवासी थाना खुर्जा नगर बुलंदशहर, योगेश उर्फ बंटी निवासी थाना जेवर गौतमबुद्ध नगर, आकाश निवासी मोहल्ला हलवाईयान कस्बा व थाना छर्रा अलीगढ़ व मोनू निवासी मोहल्ला सुनारान कस्बा व थाना छर्रा अलीगढ़ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 लैपटॉप, 04 मोबाइल फोन, 12 सिमकार्ड, विभिन्न कंपनियों के 02 डेबिट कार्ड आदि तथा फर्जी दस्तावेज बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्तगण नौकरी दिलाने के नाम पर गुमराह कर फर्जी तरीके से लोगों से धोखाधड़ी कर पैसे हड़पते हैं.
- जनपद कानपुर देहात थाना डेरापुर पुलिस द्वारा उरसान तिराहे के पास से 12000₹ के पुरस्कार घोषित अपराधी व गैंगेस्टर एक्ट में वांछित नासिर निवासी ग्राम महमूदापुर थाना डेरापुर कानपुर देहात को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
























