Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश पेंशनर जीवित प्रमाण पत्र अक्टूबर माह में जमा कर सकते है-वरिष्ठ कोषाधिकारी

पेंशनर जीवित प्रमाण पत्र अक्टूबर माह में जमा कर सकते है-वरिष्ठ कोषाधिकारी

288

नवम्बर माह में जीवित प्रमाण पत्र जमा करने वाले पेंशनर अक्टूबर माह में भी कोषागार कार्यालय में आकर जीवित प्रमाण पत्र जमा कर सकते है।

प्रतापगढ़, वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू ने अवगत कराया है कि कोविड.19 की आपदा को देखते हुये जनपद प्रतापगढ़ के कोषागार कार्यालय से पेंशन प्राप्त करने वाले ऐसे पेंशनर जिनका जीवित प्रमाण पत्र माह नवम्बर में जमा किया जाता है वह पेंशनर माह अक्टूबर में भी कोषागार कार्यालय में आकर जीवित प्रमाण पत्र जमा कर सकते है। साथ ही नजदीकी सुविधा केन्द्रोंध्साइबर कैफे इत्यादि से जीवन प्रमाण पत्र वेबसाईट पर जाकर डिजीटल लाईफ सर्टिफिकेट जनरेटर कर प्रेषित कर सकते है। इस प्रक्रिया में पेंशनर्स को न तो हार्ड कापी कोषागार में देने की आवश्यकता है और न ही पेंशनर्स को कोषागार में आने की आवश्यकता है।