Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश देशी तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ एक ग्रिफ्तार

देशी तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ एक ग्रिफ्तार

229

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार

अयोध्या,भेलसर कोतवाली रुदौली पुलिस ने बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान देसी तमंचा और कारतूस के साथ कोतवाली के भेलसर गाव निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है।कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बताया कि सोमवार को दिन में वाहन चेकिंग के लिए प्रभारी भेलसर चौकी रतन कुमार शर्मा और उपनिरीक्षक रवीश यादव अवधेश ढाबा की ओर जा रहे थे।

ब्लॉक मोड़ के निकट पुलिस को देख कर भाग रहे युवक को को दौड़ा कर पकड़ा गया। पुलिस की हिरासत में आये चुन्ने उर्फ नसरू उस नसरुल्ला निवासी ग्राम भेलसर के पास से 315 बोर का देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया।आर्म्स एक्ट की धारा के तहत गिरफ्तार कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।बताया कि चुन्ने कोतवाली रुदौली का गैंगस्टर अपराधी है और गोवंश के दो मुकदमे उसके ऊपर पहले से ही कायम है।