प्रतापगढ़, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह ने कहा है कि समस्त दिव्यांगजनों जिनको विभाग से पेंशन अथवा अन्य प्रकार की सहायता प्रदान हो रही हो या प्राप्त होगी, को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा यूडीआईडी (स्वालम्बन कार्ड) बनाये जाने का निर्देश दिया गया है। यूडीआईडी कार्ड जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतापगढ़ के कार्यालय में प्रत्येक शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक बनाया जाता है। उन्होने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड तथा अपनी फोटो के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत होकर यूडीआईडी कार्ड बनवा लें अन्यथा की दशा में दी जा रही पेंशन अथवा अन्य प्रकार की सहायता निरस्त कर दी जायेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं उनकी होगी।
इन्वेस्ट यू0पी0 के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की अध्यक्षता में टेक्निकल सपोर्ट यूनिट गठित की जाए।गति शक्ति पोर्टल पर अब तक नहर,औद्योगिक पार्क, नदियां, जल...