Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश टी0बी0 हारेगा देश जीतेगा अभियान का तृतीय चरण प्रारम्भ

टी0बी0 हारेगा देश जीतेगा अभियान का तृतीय चरण प्रारम्भ

187



प्रतापगढ़ – जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 सी0पी0 शर्मा ने अवगत कराया है कि जनपद में टी0बी0 हारेगाए देश जीतेगा अभियान के अन्तर्गत तृतीय चरण के अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम प्राइवेट चिकित्सकध्नर्सिंग होमध्पैथालॉजीध्मेडिकल स्टोरध्केमिस्ट के पास जाकर टी0बी0 के मरीजों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है एवं उन्हें मरीजों को पंजीकृत कर दवायें उपलब्ध कराने हेतु बताया जा रहा है।

द्वितीय चरण के सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान में 667246 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी जिसमें 2735 लोगों में लक्षण पाये गयेए जिनकी जांच करायी गयी उसमें 176 लोगों में टीबी रोग की पुष्टि हुई। इन सभी मरीजों का उपचार प्रारम्भ करा दिया गया है। तृतीय चरण में जनपद के सभी प्राइवेट चिकित्सकए नर्सिंग होमए पैथालॉजीए मेडिकल स्टोरए एक्स रे केन्द्रों पर टीमें जानकारी प्राप्त करेंगी एवं टीबी के मरीजों को चिन्हित करेंगी।