Monday, January 19, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश कृषक हित में उर्वरक वितरण की पारदर्शी व्यवस्था लागू करायें

कृषक हित में उर्वरक वितरण की पारदर्शी व्यवस्था लागू करायें

228

अयोध्या, मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल ने मण्डल के संयुक्त निदेशक कृषि एवं कृषि विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये हे कि कृषक हित में उर्वरक वितरण की पारदर्शी व्यवस्था प्रभावी तरीके से लागू किये जाये तथा उर्वरक का वितरण डीबीटी प्रणाली के अन्तर्गत पीओएस मशीन के माध्यम से किये जाये। प्रत्येक स्थल पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जमाखोरी एवं कालाबाजारी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाए, इस कार्य में जिलाधिकारी अपने स्तर से उप जिलाधिकारियो एवं अन्य विभाग के अधिकारियो को समीक्षा करने के निर्देश दे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के नेतृत्व में निरीक्षण/छापो का क्रम अनवरत चलता रहेगा और प्रर्वतन की कार्यवाही विभिन्न अधिनियम के अधीन जारी रहेगी। प्रर्वतन के कार्य में कोई शिथिलता नही आयेगी।

निदेशक कोषागार उ0प्र0 लखनऊ से प्राप्त निर्देश के क्रम में डीडीओ पोर्टल पर कर्मचारियो के डाटा बेस सही किये जाने के समबन्ध में मुख्य कोषाधिकारी अयोध्या अनुराग गुप्ता ने कहा कि जनपद के समस्त अहरण वितरण अधिकारी अपने विभागो से संबंधित ऐसे कर्मचारी जिनका वेतन आहरण एक वर्ष से अधिक समय से नही किया जा रहा है, उनका स्टेटस, उनकी प्रास्थिति यथा त्यागपत्र, मृत्य, सेवानिवृत्ति या अन्य कोई कारण हो उसके अनुसार डीडीओ पोर्टल पर डाटा ठीक करना सुनिश्चित करे जिससे वास्तविक रूप से आपके विभाग के कार्यरत कर्मचारियो की संख्या एवं डीडीओ पोर्टल पर एक्टिव कर्मचारियो की संख्या में भिन्नता समाप्त हो सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर करने की अपेक्षा की गई।