कन्टेनमेन्ट जोन के बाहर सामूहिक गतिविधियों हेतु जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

130



प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कोविड.19 के दृष्टिगत कन्टेनमेन्ट जोन के बाहर समस्त सामाजिकए शैक्षिकए खेलए मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमों एवं अन्य सामूहिक गतिविधियों के शर्तोध्प्रतिबन्धों के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारीध्क्षेत्राधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी,अधिशासी अधिकारी समस्त नगर निकाय एवं अन्य समस्त जिलाध्तहसीलध्ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी बन्द हॉलध्कमरें की निर्धारित क्षमता का 50 प्रतिशत किन्तु एक समय में अधिकतम 100 व्यक्तियों तक होगी।

खुले स्थानध्मैदान पर ऐसे स्थानों के क्षेत्रफल की अधिकतम 40 प्रतिशत क्षमता तक ही व्यक्तियों की संख्या अनुमन्य होगी। आयोजन स्थलों पर सोशल डिस्टेसिंग के परस्पर 2 गज की दूरी के मानक के साथ फेस मास्क की अनिवार्यता रहने एवं थर्मल स्कैनिंगए सेनेटाइजर व हैण्डवाश की सुविधा सुनिश्चित करनी होगी। स्टेडियमध्स्पोर्टस कॉम्पलेक्स खोले जाने के सम्बन्ध में एस0ओ0पी0 में दिये गये दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नोवेल कोरोना वायरस ;कोविड.19द्ध के संक्रमण से बचाव व प्रभावी रोकथाम हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।