Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना पूर्णतया आनलाइन- जिलाधिकारी

ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना पूर्णतया आनलाइन- जिलाधिकारी

225

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि “ओ” लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना पूर्णतया आनलाइन हैं। इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त जनपद में कार्यरत संस्थाओं में अन्य पिछडे़ वर्ग के युवक/युवतियों को ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

आनलाइन आवेदन पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तरप्रदेश की वेबसाइट  http://backwardwelfareup.gov.in     अथवा  obccomputertraining.upsdc.gov.in    पर दिये गये लिंक के माध्यम से पंजीकरण किये जाने की तिथि 11 जुलाई, 2021 से 25 जुलाई, 2021 तकहोगी।अन्य किसीमाध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में समान रूप से वार्षिक आय रू0 1,00,000/-निर्धारित है। कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हता इण्टरमीडिएट ;10़2द्ध आवश्यक है।

प्रशिक्षणार्थियों की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए एवं जनपद का मूल निवासी होना अनिवार्य है। सम्बन्धित आवेदक आॅनलाईन आवेदन पत्र की प्रति डाउन लोड करके उस पर यथास्थान हस्ताक्षर बनाकर निम्न अभिलेखांे जैसे-जाति प्रमाण, आय प्रमाण पत्र, हाईस्कूल का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र, इण्टरमीडिएट का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छाया प्रति सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, कक्ष सं0 7, विकासभवन, अयोध्या में दिनांक 25 जुलाई, 2021 तक सायं 5.00 बजे तक जमा कर सकते है। इस सम्बंध में और अधिक जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी से प्राप्त कर सकते है।